boltBREAKING NEWS

मसूदा क्षेत्र के पूर्व विधायक किशनगोपाल कोगटा

मसूदा क्षेत्र के पूर्व विधायक किशनगोपाल कोगटा

बिजयनगर। मसूदा क्षेत्र के पूर्व विधायक किशनगोपाल कोगटा का शुक्रवार रात्रि निधन हो गया। वे 76 वर्ष के थे। उन्होंने दो बार मसूदा विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक रहे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक छा गया।शनिवार को बिजयनगर मोक्षधाम पर उनका अन्तिम संस्कार कर दिया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कस्बेवासी शामिल हुए। किशनगोपाल कोगटा मसूदा विधानसभा क्षेत्र के बिजयनगर शहर के पहले ऐसे व्यक्ति थे जो लगातार दो बार विधायक रहे।